Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एमएलसी प्रतिनिधि ने पीड़ित पति को दिया दो लाख का चेक


डॉ ओपी भारती 
वजीरगंज गोंडा । वजीरगंज क्षेत्र के परसापुर महरौर निवासी कमला देवी पत्नी वंशराज की बीते 1वर्ष पूर्व  में चूल्हे पर खाना बनाते समय जलकर कर हुई मृत्यु को लेकर बुधवार को उसके पति को दो लाख रुपये धन राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।
एमएलसी प्रतिनिधि विनोद मिश्र ने बताया कि परसापुर महरौर  ग्राम की कमलादेवी  की बीते 1वर्ष पूर्व खाना बनाते समय कपड़े में आग लग जाने से उसकी मृत्यु हो गई थी।एमएलसी/सभापति दैवीय आपदा राहत प्रबन्धन जांच समिति रण विजय सिंह के प्रयासों से उसकी पत्नी को 2 लाख रुपये की सहायता की मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृति हुई है।स्वीकृत पत्र को बुधवार को परसापुर महरौर के कालीकुंडा में मृतका कमला देवी के पति वंशराज  को एमएलसी रण विजय सिंह व तहसीलदार तरबगंज नर सिंह नरायन वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह, सदस्य जिला पंचायत रणजीत सिंह ,शाहिद खां,आदर्श सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे