राजकीय विद्यालय दारीचौरा में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन | CRIME JUNCTION राजकीय विद्यालय दारीचौरा में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राजकीय विद्यालय दारीचौरा में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव के आधार पर बनाए गए मॉडल प्रस्तुत किए । प्रदर्शनी के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

                    जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया के निर्देशानुसार 16 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा के ग्रामीण अंचल के बच्चों ने बुधवार को आयोजित अपने ही विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किये। शैक्षिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में विज्ञान के क्षेत्र में एक नई जागरूकता को ला रहा है राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा।
बुधवार को आयोजित इस प्रदर्शनी में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने विभिन्न वैश्विक समस्याओं एवम विषयों जैसे पर्यावरण प्रदूषण, वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत, ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट, स्वच्छता तथा सूचना एवं तकनीकी बिषय पर बेहतरीन नवविचारों के साथ अपने अपने मॉडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय हाई स्कूल मधवाजोत के प्रधानाध्यापक डाo चंदन पांडेय ने सभी मॉडल्स को सराहा एवम विद्यालय को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी। निर्णायक मंडल के सदस्यगणों के रूप में राजकीय इण्टर कॉलेज इटईरामपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य उमेश पांडेय, जिला विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता अरविंद कुमार पाठक ने बच्चों के मॉडल्स का विधिवत निरीक्षण किया तथा उन्हें बहुमूल्य सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का संयोजन, संचालन विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने किया। विज्ञान शिक्षक आशीष कुमार वर्मा तथा छात्र छात्राएं निशा जायसवाल, अक्षय कुमार , दीपांशु, सुमित सहित पूरी टीम जिन्होंने पिछले 2 वर्षों में लगातार विद्यालय को प्रदेश स्तर पर सम्मान दिलाया है ।  प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य विनय मोहन त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंडल के सदस्यों के निर्णयानुसार प्रथम स्थान पर लक्ष्मी देवी(स्वस्थ वातावरण), द्वितीय स्थान पर शशि गिरि ( वाटर हाउस) तथा तृतीय स्थान पर मुबस्सीरिन( कम्प्यूटर) रहीं जिन्हें प्रधानाचार्य विनय मोहन त्रिपाठी द्वारा मैडल प्रदान किये गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुरेंद्र चौधरी, एसo बी o सिंह व सविता  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे