Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल


मनकापुर गोंडा: मंगलवार दोपहर मनकापुर क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए| घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए मनकापुर सीएचसी लाया गया | जहां डॉक्टर रवीश  द्वारा घायलों का इलाज कर एक घायल को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया |
 प्राप्त जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी नयन कुमार पुत्र   भकोली प्रसाद उम्र 28 वर्ष बाइक सवार होकर अपने सहयोगी सुड्ड के साथ मनकापुर आ रहे थे की बगुलही पुल के पास सामने से आ रही बाइक ने साइड मार दिया| जिससे अनियंत्रित होकर दोनों बाइक सवार गिर गए|  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने 108 सेवा के जरिए मनकापुर सीएचसी पहुंचाया|जहां चिकित्सक रवीश कुमार द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया|
 वही मनकापुर उतरौला मार्ग स्थित मनवर पुल के पास साइकिल  से सवार  होकर बद्री प्रसाद पुत्र शोभाराम यादव निवासी ज्ञानीपुर रामप्रसाद सड़क पार कर रहे थे| कि  गड्ढे दार सड़क पर पड़े  पत्थरों से साइकिल अनियंत्रित हो गई | सूचना पाकर परिजनों ने 108 सेवा के जरिए घायल को मनकापुर सीएचसी पहुंचाया| जहां चिकित्सक रवीश द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर गंभीर दशा में जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे