मनकापुर गोंडा : मनकापुर पुलिस ने दो अलग-अलग गाँवों से तीन लोगो को अवैध कच्ची शराब के साथ ग्रिफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है |
प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में कहा गया है कि गुरु वशिष्ठ मोड़ ग्राम फिरोजपुर से जगदेव यादव पुत्र जगेसर यादव निवासी ग्राम महेवा नानकार को कुल 10 ली0 अवैध शराब नाजायज व एक अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है |
वही थाना क्षेत्रव के ग्राम लोनियनपुरवा से कुल 20 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब नाजायज व शराब बनाने के उपकरण व अवैध शराब के बनाने हेतु 2 अदद पतीला एल्यूमिनियम व शराब बनाने के उपकरण के साथ राजेश उर्फ चिउटे पुत्र जनतू निवासी ग्राम लोनियनपुरवा और करमचन्द पुत्र रामबरन निवासी अधियारी को गिरफ्तार किया गया है ।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मनकापुर पुलिस के सह पर ही अवैध कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है और सेटिंग-गेटिंग में सामजस्य न बैठने व ऐसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कम आमदनी वाले कारोबारियों से औपचारिकताए पूरी कर शराब बनाने के मामले में अपना पल्लू झाड लेती है |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ