मनकापुर गोंडा: मनकापुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 2 लोगों के विरुद्ध सरकारी कागजात में हेरा फेरी कूट रचना कर संपूर्ण आराजी के वरासत को अपने नाम दर्ज करा कर क्रेता को बेच देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है|
मनकापुर थाना क्षेत्र के पंचपुती जगतापुर गांव निवासी भगवान प्रसाद पुत्र कल्लू ने मनकापुर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि गांव में स्थित कृषि योग्य भूमि गाटा संख्या 1165/ 0- 1300 हेक्टेयर को वर्ष 1986 के 14 मार्च को मूल खातेदार मृतक रामकली के वर्षम केवलपता व कमलपता पुत्री रामकली निवासी पंचपुती जगतापुर से बैनामा लिया था| जिसकी दाखिल खारिज हो चुकी है| विपक्षी केवल पता द्वारा अपने नाम पाही बनकर सरकारी कागजात में हेरा फेरी कर संपूर्ण आराजी का वरासत अपने नाम दर्ज करा कर पाही व सांवली देवी पत्नी तिलकराम निवासी पंचपुती जगतापुर को विक्रय कर खतौनी में नाम दर्ज करा दिया है | मामले में मनकापुर पुलिस ने क्रेता-विक्रेता के विरुद्ध हेरा फेरी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ