Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रधान डाकघर में फिलेटली एवं माई स्टैम्प के विशेष काउन्टर का हुआ शुभारम्भ


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। डाक विभाग की ओर से संचालित फिलेटली एवं माय स्टैंप योजना के तहत गुरुवार को प्रधान डाकघर में इसके लिए विशेष काउंटर का शुभारंभ किया गया। तमाम छात्र छात्राओं ने अपने फोटोयुक्त डाक टिकट बनवाएं और इब्राहिमपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं किस कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकट सिर्फ पत्र भेजने के ही काम नहीं आते बल्कि इनका संग्रह कर इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हर डाक टिकट अपने आप में एक कहानी छिपाये है और इससे अपनी संस्कृति, विरासत और व्यक्तित्वों के बारे में ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि माई स्टैम्प तथा फिलेटली के लिए बढ़ते हुए ग्राहकों के रुचि को देखते हुए स्पेशल काउंटर खोला गया है इस सुविधा से महापुरुषों के अलावा अब अपने फोटो का डाक टिकट बनवाया जा सकेगा।विशिष्ट अतिथि मेथोडिष्ट गर्ल्स इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या रूही पाल ने कहा कि डाक टिकट के महत्व को बढ़ाने तथा संवर्धन के लिए इसे सार्थक प्रयास करार दिया।सीनियर पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा ने बताया कि विशेष काउन्टर पर छात्रों की ओर से कुल 97 माय स्टैंप टिकट बनवाए गए।इनमें से 14 माई स्टैम्प जन्मदिन तथा वैवाहिक सालगिरह के हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय डाक सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता के हरिप्रसाद स्कूल, शनबीम स्कूल, आर्मी स्कूल, अवध इण्टरनेशनल, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डॉ विवेक कुमार सिंह, पंकज द्विवेदी, कल्पेन्द्र सिंह सहायक अधीक्षक डाकघर सियाराम भारती, उमेश कुमार, निरीक्षक डाकघर अलका गौड़, मनोज कुमार, सिंकू रावत, अरुण कुमार सिंह, पंकज सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, विजय कुमार यादव सहित स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे