अनीता गुलेरिया
दिल्ली : द्वारिका डीसीपी एंटो अल्फोंस अनुसार 26 अक्टूबर छोटी दिवाली वाले दिन दोपहर दो बजे सनी डाबला नाम के युवक की बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या हुई,उसी दिन शाम साढे चार बजे छावला इलाके के न्यू रोशन-विहार में जितेंद्र उर्फ जीतू की गोली मारकर हत्या हुई,जो काफी दिन से अपनी पत्नी से अनबन होने के कारण अलग रह रहा था । दोनों हत्या के केस में तीन आरोपियों के होने से पुलिस को दोनों मामलों के तार आपस में जुड़े हुए लगे । तभी द्वारका ऑपरेशन एसीपी राजेंद्र सिंह यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए,तह तक जाने के लिए स्पेशल-स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की मजबूत टीम का गठन करते हुए पपरावट से झज्जर तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया,जिसमें आरोपियों की पहचान हो गई ।शनिवार दोपहर गुप्त सूचना तीनों बदमाश नजफगढ़ की तरफ हत्या के इरादे से जा रहे है,तब स्पेशल-स्टाफ ने छावला इलाके के रेवला खान मोड़, झटीकरा-रोड पर जाल बिछाते हुए इन तीनों बदमाशों को धर दबोचा । पुलिस तलाशी दौरान मौके से इनके पास से एक कंट्री-मेड पिस्टल व सेफिटेक्ट पिस्टल,चार जिंदा कारतूस एक बाइक बरामद की है । तीनों आरोपियों मे से एक का नाम मयंक यादव उम्र (22) साल पपरावट दूसरा सचिन गुलिया उम्र (25) साल न्यू रोशनपुरा तीसरे आरोपी कपिल उम्र(19) साल नजफगढ़ के साथ लगते बहादुरगढ़ (हरियाणा) से है । पुलिस कड़ी-पूछताछ दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया,मयंक यादव ने सचिन गुलिया के मामा की लड़की की शादी जितेंद्र से कराई थी,जो अनबन होने के कारण मायके में रह रही थी, और सचिन गुलिया के मामा ने उसे भला बुरा सुनाते हुए काफी दुतकारा,जिससे आहत होकर उसने जितेंद्र का मर्डर कर दिया । आरोपी कपिल ने अपने बड़े भाई की पिटाई होने पर सनी बाडला से बदला लेने के लिए उसका उसकी हत्या कर दी। आरोपी सचिन गुलिया की गर्लफ्रेंड ने रोबीन नाम के शख्स के लिए उसे छोड दिया था । इसलिए रोबिन से बदला लेने के लिए वह उसकी हत्या के इरादे से जा रहे थे,पुलिस के हत्थे चढ़ गए । द्वारका-स्पेशल स्टाफ ने तीनों-आरोपियों को पकड़ते हुए दोनों-हत्या केस का खुलासा एक साथ इतने कम समय मे किया है,जो अपने-आप में बहुत ही काबिले तारीफ है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ