Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सर्वधर्म सद्भाव शोभायात्रा के मनकापुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत


मनकापुर गोण्डा : मनकापुर में सर्वधर्म सद्भाव शोभायात्रा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया | मनकापुर के गुरुद्वारा अध्यक्ष गुरवचन कौर ,अजीत सिंह , गुलशन सिंह एवं स्वर्णपाल सिंह सद्भावना यात्रा का स्वागत किया गया। 

                           जानकारी के अनुसार सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य  में सर्वधर्म सद्भाव शोभायात्रा बहराइच मार्ग से होते हुए बलरामपुर जिला मुख्यालय के रास्ते मनकापुर गुरुद्वारा पहुचा  । मनकापुर पहुंचने पर गुरुद्वारा के अमरजीत सिंह बग्गा , रघुबीर सिंह बग्गा ,गोल्डी सरदार ,आयुष चोपड़ा , आकाश चोपड़ा ,सेंकी , कैप्टन , अमनप्रीत सिंह , विकास हांडा  स्वागत किया । 
शोभा यात्रा मुख्य मार्गों से होता हुआ नगर के बीचोबीच से होते हुए गुरुद्वारा पर जाकर समापन हुआ । पूजन अर्चन के बाद सद्भावना यात्रा आगे के लिए रवाना हो गया । शोभायात्रा गुरुद्वारा पहुंचने पर वहां पर भी भव्य स्वागत किया गया । सबद, भजन कीर्तन किया गया तथा बाद में विशाल लंगर का आयोजन हुआ । शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में सिख समुदाय के लोगों द्वारा तरह-तरह के करतब भी प्रस्तुत किए गए । रास्ते में जगह-जगह नगर के विभिन्न समुदायों के नागरिकों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके गुरु नानक देव जी के शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । गुरु नानक देव जी का संदेश अव्वल अल्लाह नूर उपाया । कुदरत के सब बंदे । एक नूर ते सब जग उपजा । कौन भले कौन मंदे । को चरितार्थ करते हुए शोभायात्रा में हिंदू मुस्लिम व अन्य समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर सम्मिलित हुए |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे