Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

आगामी अयोध्या मामले के फैसले के बाबत जनपद में हर थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक दुधारा गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार गौतम व प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा रवीन्द्र कुमार द्वारा आगामी दिनों मे माननीय उच्चतम न्यायालय के संभावित निर्णय को लेकर थाना क्षेत्र के व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। जिसमे थाना क्षेत्र के हिन्दू धर्मगुरु, महन्त, पुजारी, साधु व मुस्लिम धर्म गुरु, मौलवी, उलेमा, इमाम, काजी व सम्मानित प्रतिनिधियों से अपील की गई कि आगामी दिनों मे अयोध्या प्रकरण मे माननीय उच्चतम न्यायालय का सम्भावित निर्णय चाहे जो भी हो, सभी निर्णय को सम्मान पूर्वक स्वीकार करे, विजय जुलूस या अन्य किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकालें, और न ही कोई धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करें तथा व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया पोर्टल पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें, अपने आस-पास के लोगों घर परिवार के सदस्यों को भी इस संबंध मे अवगत कराने हेतु कहा गया तथा यदि किसी व्यक्ति द्वारा समाज को कुप्रभावित किए जाने का कहीं प्रयास दृष्टिगत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर, प्रभारी निरीक्षक दुधारा द्वारा थाना दुधारा पर, प्रभारी निरीक्षक धनघटा द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस चौकी पौली व पुलिस चौकी लोहरैया पर, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल द्वारा थाना मेहदावल पर तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा द्वारा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा मेंहदूपार मे बैठक की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे