Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के संभावित फैसले को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर पुलिस  के सभी थानों के अपराध से संबंधित लेखा-जोखा व समीक्षा के लिए मासिक गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित किया गया । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने अयोध्या के राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विभाग का न्यायालय द्वारा इसी माह में फैसले की संभावना को लेकर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गोष्ठी के बाद उन्होंने दंगा नियंत्रण के टिप्स भी पुलिस कर्मियों को सिखाए । 

                           पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर देव रंजन वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी कर जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस गोष्ठी में मुख्य रूप से निकट भविष्य में श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद पर माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन वाद पर आने वाले निर्णय तथा इससे संभावित गतिरोध उत्पन्न होने की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के प्रत्येक थानों से आए हुए प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी गण को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास में दंगा नियंत्रण के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों जैसे डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, कैंसिल मैंट, निगार्ड, एल्बो गार्ड, एंटी राइट गन, पंप एक्शन गन , आंसू गैस के गोले आदि के विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। निकट भविष्य में ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला पुलिस काँसेस के संबंध में जनपद के थानों से आयी महिला पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता कर निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक को  थाने में क्राइम मीटिंग कर उनके मातहत कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर व्यक्तिगत रूप से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई -एफ आई आर पंजीकरण, बीट पुलिसिंग, सीसीटीएनएस, डायल 112 एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों द्वारा जनता की समस्याओं को थाना स्तर एवं क्षेत्राधिकारी स्तर पर ही निराकरण करने के संबंध में निर्देशित किया गया, जिससे शिकायतकर्ता को भटकना न पड़े व पुलिस की छवि खराब न हो । जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं अवैध खनन जैसे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष रुप से निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षकगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे