अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला नील कोठी अचलपुर निवासी विनोद कुमार तिवारी को कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है । विनोद कुमार पर आरोप है कि उसने 10 अक्टूबर को सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में दिनदहाड़े घुस कर उनसे 15 लाख रुपए का चेक बतौर रंगदारी मांगी और जवाब सवाल करने पर उनके तथा उनके पत्नी व बहन के साथ मारपीट किया । इस घटना में वीरेंद्र कुमार की पत्नी तथा बहन गंभीर रूप से घायल हो गई थी । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने आज बताया आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से ₹5030 नगद, दो सोने की चैन, एक देसी तमंचा तथा दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं । उन्होंने बताया कि इस घटना में आरोपी विनोद कुमार ने 10 अक्टूबर कि सुबह विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में घुस गया । विनोद पहले से उनके साथ मुंशी का काम किया करता था, इसीलिए घर के लोग पहले से ही उसे जानते पहचानते थे । वीरेंद्र का आरोप है कि विनोद ने घर में पहुंचते ही हाथ में तमंचा निकाल लिया और कहा कि 15 लाख का चेक साइन करके हमें तुरंत दीजिए । समझाने की कोशिश की गई और घर के लोग मना करने पहुंचे तो उसने मारपीट शुरू कर दिया तमंचे के बट से पत्नी तथा बहन को बुरी तरह जख्मी कर दिया । शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े तब तक विनोद वहां से फरार हो चुका था । घटना की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। आज सुबह खगई जोत के पास सरयू नहर पुल से विनोद कुमार को कोतवाली देहात पुलिस, सर्विलेंस टीम तथा स्वाट टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी करने वाले में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र यादव, अख्तर, मुख्य आरक्षी उपेंद्र यादव, आरक्षी अरुण पांडे, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी व सुनीता, स्वाट टीम के प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह, आरक्षी आशीष कुमार सिंह, आनंद प्रकाश तथा बिरजू कुमार, सर्विलांश टीम के प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रहास मिश्र, आरक्षी रोहित गुप्ता, अखिलेश खरवार व राकेश शामिल हैं जिन्होंने कई दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार को जेल भेज दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ