Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विवाहिता को जलाने के मामले में पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । ससुराल में जलकर हुई विवाहिता की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति, सास-ससुर और ननद कुल 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या, महिला उत्पीड़न और दहेज एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। कोतवाली के तोरोमाफी निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट अंबिका मिश्र द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने अपनी 26 वर्षीय पुत्री ममता उर्फ प्रीति की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 13 दिसंबर 2015 को हैदरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा वर्तमान पता रामनगर कोतवाली बीकापुर के निवासी आनंद पांडेय उर्फ प्रिंस पुत्र लालता प्रसाद पांडेय के साथ संपन्न कराया था। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार भरपूर दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग हमेशा रुपए की मांग करते रहे। उन्होंने बराबर उनकी मांग को पूरा भी किया। फिर भी पति आनंद पांडेय, ससुर लालता प्रसाद पांडेय, सास सुनीता तथा बड़ी ननद प्रीति पांडेय द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न उनकी पुत्री का करते रहे। पुत्री के उत्पीड़न की सूचना मिलने के बाद वह अपनी पुत्री के ससुराल गया और पुत्री से चलकर मुकदमा लिखाने के लिए कहा। लेकिन पुत्री ममता ने मना कर दिया और कहा कि गुजारा यही होना है। कोई कार्यवाही ना करो। 13 नवंबर शाम को उन्हें सूचना मिली के उनकी पुत्री ममता को ससुराल वालों ने जला दिया है। उसके बाद वह पुत्री के ससुराल रामनगर पहुंचा तथा पुत्री को सीएचसी बीकापुर ले आया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी राहत न मिलने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रिफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए लखनऊ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया। लखनऊ में उपचार के दौरान कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझती हुई 19 नवंबर को देर शाम उनकी पुत्री ममता की मौत हो गई। ममता के शव का पोस्टमार्टम लखनऊ पुलिस द्वारा 20 नवंबर को कराया गया। उसके बाद शव मिलने पर नंदीग्राम भरतकुंड पर  21 नवंबर को दाह संस्कार किया गया। मृतका के दो अबोध  बच्चे  3 वर्षीय पुत्री और डेढ़ वर्ष का पुत्र है।  बच्चों की परवरिश भी ससुराल के लोग ठीक से नहींं करते थे। कोतवाल जगदीश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर पति सास-ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है सभी आरोपी  घर में ताला बंद करके फरार हो गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे