कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ | CRIME JUNCTION कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा गहनाग देव में शुक्रवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ विशाल मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा को यज्ञ स्थल के समीपवर्ती गांवों तथा देवस्थानों में सात किलोमीटर की परिधि में गाजे-बाजे के साथ निकालकर यज्ञ का जन जागरण किया गया।
24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन गहनागदेव मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। 151 मंगल कलश सिर पर धारण किए हुई हजारों महिलाएं मंगलगीत गाते हुए चल रही थीं। इस मौके पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई। और जगह-जगह गाँवों, चौराहों पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उदय इंटर कालेज संतनगर पहुँचने पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शोभायात्रा का भव्य स्वागत व जलपान कराया गया । भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं के जयघोष से माहौल भक्ति रस में डूब गया। मंत्रोच्चारण के बीच शान्ति कुन्ज हरिद्वार के मर्मज्ञ विद्वानो की टोली द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कथावाचक भारत प्रसाद शुक्ला ने विधि विधान पूर्वक पूजन कर ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम संयोजक बंशीधर द्विवेदी ने बताया कि गायत्री परिवार के गिरजा शंकर पाण्डेय , के०के० गुप्ता , डी०एन० यादव , हरिशंकर श्रीवास्तव के नियोजन में विशाल महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई है।
पांच दिवसीय 24 कुण्डीय श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं विराट पुस्तक मेले का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा क्षेत्रीय जनता के जन सहयोग से कराया गया है। विगत 2 महीने से उक्त महायज्ञ की तैयारी चल रही थी। यज्ञ के लिए 13 अक्टूबर को वृहद भूमि पूजन कार्यक्रम भी किया गया था । भूमि पूजन के बाद से ही 4 दर्जन गांवों में दीप यज्ञ के माध्यम से यज्ञ का विधिवत प्रचार प्रसार किया गया है। मंगल कलश शोभा यात्रा में मंदिर के पुजारी राम बिहारी तिवारी , भुल्लन प्रसाद जायसवाल, समाजसेवी शीतला वाजपेयी , भवानी फेर मिश्न , बब्बन शुक्ला , भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह , डा० रविन्द्र पाण्डेय, प्रधान मदन सिंह , घनश्याम सिंह , जितेन्द्र शुक्ला , उमा नाथ शुक्ला , सतीश शुक्ला , हरिकृष्ण दूबे , विक्रान्त सिंह विक्की , गुड्डू तिवारी , अनिल मिश्न, राकेश तिवारी , योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्रीय जनता व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे