Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जीवन जीने की कला का तात्पर्य इंसानियत का एक छोटा सा प्रयास आप सबको निर्माता की महत्वा प्रदान करेगा कि आपका नाम अच्छे नागरिक के रूप में प्रदर्शित करेगा। उक्त बातें नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह के थे जो राजकुमारी मेमोरियल इंटर कॉलेज दिलीपपुर में जीवन  कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतिम दिवस बतौर समापन अतिथि बोल रहे थे।
बता दें कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि ने कहा कि राम हेतु निर्माण में गिलहरी का प्रयास उसकी महत्वा को प्रदर्शित करता है। जिससे भगवान राम के स्पर्श का आनंद प्राप्त हुआ। भीषण आग लगने पर चिड़िया द्वारा आग बुझाने का प्रयास उसकी अच्छी पहल को वह सकारात्मक सोच को बदल देता है। कार्यक्रम के सातवें दिन के  समापन की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, प्रेरणा गीत, विद्यालय के छात्र श्रेया दुबे, मारिया कुलसुम, सृष्टि, आस्था, आदि के द्वारा प्रस्तुत हुआ।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उपाध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार नई दिल्ली  को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे भैया ने किया |कार्यक्रम में जिला युवा  समन्वयक राम गोपाल चौहान, नेहरू युवा केंद्र,  शिवम यादव पी० डी०  नमामि गंगे, स्टेट पर प्रशिक्षक अनिल तिवारी व अमृता दुबे ने अपने उद्बोधन दिए। अंत में 40 प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे