Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एचसीएल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया सरस्वती ज्ञान परीक्षा


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के 3 विद्यालयों में आज सरस्वती ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा में दो हजारसे अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विकासखंड स्तर पर चयनित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले एचसीएल फाउंडेशन द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है और परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद प्रदेश स्तर की परीक्षा आयोजित कराई जाती है, जिसमें वरीयता क्रम में छात्र छात्राओं को निशुल्क को शिक्षा प्रदान करने के लिए चयनित किया जाता है। चयनित सभी छात्र छात्राओं को आजीवन शिक्षा के लिए संपूर्ण बे एचसीएल फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। 

                              जानकारी के अनुसार सरस्वती ज्ञान परीक्षा का आयोजन आज जिला मुख्यालय के एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज तथा डीएवी इंटर कॉलेज में दो पारियों में संपन्न कराया गया। परीक्षा में 2,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । परीक्षा दो पारियों में संपन्न कराई गई पहली पाली में बालिकाओं के लिए परीक्षा आयोजित हुई तथा दूसरी पाली में बालकों के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई ।डीएवी इंटर कॉलेज के प्रथम पाली में 424 तथा द्वितीय पाली में 432 कुल 856 परीक्षार्थियों का नामांकन था । एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रथम पाली मे 437 बालिकाएं तथा द्वितीय पाली में 451 बालक कुल 888 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इसी प्रकार डीएवी इंटर कॉलेज के प्रथम पाली में 276 बालिकाएं तथा 290 बालकों ने परीक्षा दी । परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। फाउंडेशन के प्रेक्षक जितेश कुमार ने बताया कि आज आयोजित प्री परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा, जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद वरीयता क्रम में उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश होने के बाद संपूर्ण ब्यय फाउंडेशन द्वारा वहन किया जाएगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे