महादेवा में किसान मेला का हुआ आयोजन | CRIME JUNCTION महादेवा में किसान मेला का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महादेवा में किसान मेला का हुआ आयोजन



डॉ ओपी भारती 
वज़ीरगंज(गोंडा)  ब्लाक के मॉडल ग्राम महादेवा में नेशनल मिशन फार स्टेनेबल एग्रीकल्चर किसान मेला /गोष्ठी का शुक्रवार को आयोजन किया गया।मेले में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य के लिए जिंक ,माइक्रो न्यूट्रिएंट के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम द्विवेदी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपलब्धता के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में कुछ किसानों के नाम गलत है जिनको सही करवाने के लिए अपने निकटतम सीएससी केंद्र पर आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ जाकर अपना नाम 30 नवम्बर तक सही करवा लें।मेले में श्री निवास प्रसाद गुप्ता एसएमएस ,अंकित यादव बोरिंग टेक्निशियन ,मदन मोहन बीटीएम ,राकेश तिवारी मृदा तकनीकी सहायक ,त्रिवेंद्र तिवारी व जयसिंह टीएसी ,रमेश मिश्र संचालक सीएचसी आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे