सर्वप्रथम फैक्ट्री वाहन व भट्टा आदि पर प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार रोक लगाए: घनश्याम वर्मा | CRIME JUNCTION सर्वप्रथम फैक्ट्री वाहन व भट्टा आदि पर प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार रोक लगाए: घनश्याम वर्मा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सर्वप्रथम फैक्ट्री वाहन व भट्टा आदि पर प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार रोक लगाए: घनश्याम वर्मा


 वासुदेव यादव
अयोध्या। फसल अवशेष (पराली व गन्ने की पतियों) को जलाने पर प्रदूषण के नाम पर प्रशासन द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। जिसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या व जिला अधिकारी फैजाबाद से मिलकर मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर किसानों का उत्पीड़न ना करने की मांग करते हुए कहां की अगर वास्तव में प्रदूषण से जीवन को बचाना है तो फैक्ट्रियों व वाहनों को प्रतिबंधित की जाए सात सूत्रीय ज्ञापन में मुख्य रूप से यह बात कही गई है की फसल अवशेष जलाना कोई नई बात नहीं है सदियों से परंपरागत ढंग से फसल अवशेष जलाने का कार्य होता चला आ रहा है उसी क्रम में आज भी फसल अवशेष जलाने का कार्य होता है जनपद अयोध्या में छोटे छोटे किसान हैं जो हाथ से ही धान काटने का कार्य करते हैं हाथ से धान काटने पर पराली जलाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है देश का किसान खेती करके अनाज पूर्ति करके देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम करता है एक सर्वे के अनुसार सर्वाधिक प्रदूषण उद्योगों से 51% वाहनों से 25 परसेंट घरेलू उपयोग से 11 प्रशन कृषि से आठ परसेंट अन्य से 4% होता है ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग रखी गई है जिसमें कोयले से चलने वाले उद्योग रेल इंजन ईट भट्ठा तथा पुराने सभी रेल इंजन व पुराने वाहनों तथा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को तुरंत बंद करने  गन्ना वा धान की पत्तियों व पुआल सहित खरीदने की मांग तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की पराली जलाने हेतु आर्थिक सहायता दी जाए, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा खोजे गए कैप्सूल को फ्री में उपलब्ध कराने अलाव कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध करने  और सभी गरीबों को साल स्वेटर रजाई कंबल उपलब्ध कराने और विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से आग लगने पर विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने तथा वेतन वृद्धि रोकने की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री शोभाराम यादव जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा जिला सचिव रामप्रताप गुप्ता तहसील अध्यक्ष सोहावल दशरथ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पूरा बाजार मुकेश मौर्य शिवपूजन यादव जय चंद्र गौड़ अजय वर्मा राम धीरज राय शामिल रहे आयुक्त महोदय के यहां अपर आयुक्त प्रशासन शिवपूजन तथा जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सुरभि सिंह ने ज्ञापन लिया भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने चेतावनी भी दिया है की कि शासन-प्रशासन स्वक्ष दिल दिमाग से प्रदूषण रोकने के लिए सर्वप्रथम उद्योगों वह वाहनों पर अंकुश लगाए किसानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना बंद करें वरना बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे