Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रूपईडीहा में दो दुकानो पर चोरों ने उडाया नगदी व सामान


रईश अहमद/राजकुमार शर्मा
रुपईडीहा/ बहराइच :- रूपईडीहा कस्बे के दो  दुकानो पर चोरों ने लगभग चार लाख की नकदी व सामान उठा ले जाने मे सफल रहे।  भुक्तभोगियों ने जब थाने मे फोन किया तो घंटों बाद रूपईडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बीती 19/20 नवंबर की रात रूपईडीहा कस्बे के नई बस्ती मोहल्ले से बलराम शुक्ला की शुक्ला एजेंसीज नामक दुकान है। इनकी दुकान मे चोरों ने दो जगह सेंध लगाकर चाकलेट के दर्जनों गत्ते चोर उठा ले गये। थाने मे शुक्ला ने प्रार्थना पत्र दे दिया है। बलराम शुक्ला से जब बात हुई तो उन्होने कहा कि लगभग तीन लाख रूपयों का माल चोर उठा ले गये। इन्ही की दुकान के बगल मे शोभाराम वर्मा पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी केवलपुर की वर्मा बीज भण्डार के नाम से दुकान है। बीज बेचकर इन्होने गल्ले मे 01 लाख 10 हजार रूपया नगदी रखा था। चोरो ने रोशनदान तोड़कर चोर गल्ले मे रखा सारा रूपया उठा ले गये। दोनों भुक्तभोगियों ने थाने मे प्रार्थना पत्र दे दिए है। यही नही चार दिन पहले पचपकरी निवासी रामदीन पुत्र विक्रम की गुमटी तोड़कर चोर दस हजार का माल उठा ले गये। चोरों व नशेड़ियों का बाजार कस्बे मे गर्म है। भारी भरकम पुलिस का अमला होने के बावजूद अपराधी सरेआम घूम रहे है। इस सम्बध मे चोरी की घटनाओ की लिखित सूचना भुक्तभोगियो ने थाने पर दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे