Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बरामदे मे रखी बाईक स्कूटी संदिग्ध परिस्थितियों धू धू कर जली

अमरजीत सिंह 
अयोध्या :बरामदे मे रखी बाईक स्कूटी संदिग्ध परिस्थितियों धू धू कर जलती रही परिजन घर मे सोते सोते रहे।आग देख पडोसियों ने गुहार लगाकर परिजनों को बाहर निकाल कर बचाई जान।अथक प्रयासों के बावजूद बाईक और स्कूटी जलकर राख हो गयी।रौनाही थानासत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बडागांव निवासी हाजी मूसा के बरामदे मे रखी बाईक और स्कूटी मे सुबह लगभग साढे छः बजे संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग गयी।आग की लपटों को देख पडोसी गुहार लगाते हुए दौडे।घर के बाहर गुहार सुन घर के अंदर सो रहे परिजन घर से बाहर निकले।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास के बावजूद दो वाहन जल कर राख हो गयी।घटना की सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी राम अवतार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रहीं है परिजनों द्वारा बिजली की शार्ट सर्किट होने से आग लगने का कारण बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे