Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा अलख नाथ मंदिर रोशनी से जगमगायेगा मंदिर विधायक शोभा सिंह

अमरजीत सिंह 
अयोध्या :बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान के प्रयास से दशको से अंधेरे मे रहने वाले बाबा अलख नाथ मंदिर रौशनी से जगमगायेगा मंदिर।विजली विभाग ने शुरू की कार्य योजना शुरू करते हुए ठेकेदार श्रवण सिह 9पोल लगाकर लाईन बिछाने का कार्य शुरू किया।सोहावल विकास खंड क्षेत्र करेरू स्थिति बाबा अलख नाथ(शिव) मंदिर लगभग दो दशक से अधिक समय से अंधेरे मे डूबा हुआ था।जिसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं मे गिरजेश त्रिपाठी राकेश जायसवाल पवन तिवारी आई टी सेल प्रभारी विक्रात गोस्वामी ने देते हुए श्रद्धालुओं सहित साधू संतो को सुबह एवं देर शाम तक अंधेरे मे पूजा करने मे होने वाली दिक्कतों से रूबरू किया।क्षेत्र के पूजास्थल को अंधेरे मे होने की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि डाक्टर अमित सिंह चौहान ने अवर अभियंता ज्ञान चंद विश्वकर्मा को तत्काल स्थल रौशन करने की हिदायत दी।अवर अभियंता द्वारा स्टीमेट तैयार कर देते ही उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर उर्ज़ा मंत्री से मिलकर मामले से अवगत कराया।विधायक प्रतिनिधि से किए गये प्रयास का ग्राम प्रधान राम सूरत यादव मंदिर मुख्य अर्चक प्रेम दास कप्तान सिंह शिव प्रसाद यादव ने  स्वागत किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे