Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गश्त दौरान चार-लुटेरों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल



अनीता गुलेरिया ।
 दिल्ली में आए दिन लूटपाट की वारदातों के चलते लक्ष्मी नगर दिल्ली-पुलिस ने आज शाम छह बजे के करीब गश्त-दौरान दो मोटरसाइकिलो पर सवार चार बदमाश लूटेरा को सरेआम पिस्टल की नोक पर लूटपाट करते पाया,पुलिस को देखते ही चौकी-स्टाफ द्वारा रुकने का इशारा करने के बावजूद चारो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से दौडाते हुए आईटीओ विकास मार्ग,गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ गए लगातार पीछा करते एसआई राहुल व चौकी-स्टाफ पर इन बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की,अपने आत्मरक्षा बचाव में एसआई राहुल द्वारा जवाबी-फायरिंग दौरान एक गोली मोटरसाइकिल-बदमाश के बाएं पैर में लगने से उसके घायल-अवस्था में अचेत होकर गिरने के साथ ही पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया,बाकी तीनों लुटेरे बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके-वारदात से फरार हो गए । जिला-उपायुक्त अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम वलीम मोहम्मद उर्फ वली उम्र (28)साल गाजियाबाद का रहने वाला है,पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया वह टिक-टॉक वीडियो बना कर डालता था,कई बार लूटपाट-वारदातों को अंजाम दे चुका है,और ढाई साल तक जेल की सजा भी काट चुका है । पुलिस पकड़े गए इस आरोपी से एक लोडिड पिस्तौल,दो जिंदा-कारतूस व पल्सर-बाइक को जब्त करके U/S 25 आर्मस-एक्ट तहत 186/353/307/34 कई धाराओ मे मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपी से कडी पूछताछ व आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के लिए गहनता से जुटी है,पुलिस ने तीनों-भगोड़े बदमाशों के जल्दी पकड़े जाने के आसार जताए है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे