Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अवैध-विदेशी के शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार



अनीता गुलेरिया 
दिल्ली के उत्तरी वसंत-कुंज इलाके में शाम सात-बजे के करीब स्थानीय-पुलिस गश्त दौरान सिपाही सतवीर और हवलदार सुरेश ने NH-8 के पास कोरोला कार HR-10AE 2584 को चेकिंग के लिए रोका ही था,तभी वहा मौके पर आबकारी-विभाग के एसआई सुधीर,एसआई अरविंद कुमार ने गुप्त-सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गाड़ी के अंदर से काफी भारी मात्रा में विदेशी अवैध-विदेशी शराब को बरामद किया ।
आबकारी विभाग के एसीपी आलोक कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपी तस्कर का नाम श्याम सिंह उम्र (50) साल पीछे से झारखंड का रहने वाला है ।फिलहाल वह ए-ब्लाक वसन्त विहार में रहता था । वह पेशे से ड्राइवर है,कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया,वह काफी समय से तस्कर-माफिया खट्टर के साथ मिलकर अवैध-विदेशी शराब की तस्करी हरियाणा से सस्ते दामों पर लाकर लग्जरी गाड़ी से गुरुग्राम के बड़े-बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में सप्लाई करता आ रहा था । वसंत-कुंज थाना में उसके खिलाफ 280/19 दिल्ली-आबकारी एक्ट U/S 33/58 तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस आरोपी तस्कर से गहन-पूछताछ के जरिए शराब-तस्कर माफिया की तह तक पहुंचने में जुटी हैं दिल्ली के आए दिन आबकारी विभाग की छापेमारी के चलते शराब-तस्करों की नींद गायब हो चुकी है । आबकारी-विभाग द्वारा लगातार अवैध-शराब की धर-पकड़ निरंतर जारी है, जो अपने-आप में बहुत ही काबिले तारीफ है । जांबाज-सिंघम  एसीपी आलोक कुमार दिल्ली को नशा-मुक्त बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं । उन्हें समस्त दिल्ली-वासियों का सलाम है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे