Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खजुरी में युवा समाज सेवी ने गरीबों को बांटे कम्बल


दुर्गा सिंह पटेल/सुनील गौड़
मसकनवा गोण्डा- सेनानियों के गांव खजुरी में युवा समाज सेवी जनसेवा संस्थान के प्रबंधक युवा समाज सेवी अरविंद सिंह के नेतृत्व में  कम्बल वितरित समारोह का आयोजन किया गया।भीषण शीतलहरी और कड़ाके की हांड कपां देने वाली ठंड के मद्देनजर संस्थान की ओर से गरीब,असहाय, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों को कुल 51कम्बल वितरित किया गया।युवा समाज सेवी श्री सिंह ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य गरीबों असहायों की सेवा करना।उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितो को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को मुहैया कराना ही सबसे बड़ी समाज सेवा है। ऐसे कार्यों के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। कम्बल वितरण कार्यक्रम में शोभा वती, अकला, कुसुम, शारदा, झिनकना, झिनमता, प्रमिला, लक्षमीना, राजपति, फूल मती, निर्मला देवी, इंद्रावती रानी देवी राम कल्प,मूसे, सुधीर श्री राम अरमान अली, अयोध्या,बालेश्वर, राम पूजन,अभिषेक पाण्डेय, अमन गुप्त, सहित अनेक लोग लाभान्वित हुये। दिलीप कुमार सिंह, दलबीर सिंह, महंत दुर्गा दास, गुड्डू पाण्डेय, राजन सिंह, विनय प्रताप सिंह, अशोक मिश्र, घनश्याम सिंह,सुशील शुक्ल सुनील मिश्र, अशोक पाण्डेय, पवन यादव,लवकुश,बबुआ पाण्डेय, अवधेश, लल्लू, सहित अनेक लोगों का योगदान रहा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे