Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सेंट जान्स कान्वेट स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

रिपोर्ट:सुहैल आलम


बल्दीराय/सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र में पारा गनापुर के गनापुर में स्थित सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल में 10वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की।बच्चों द्वारा क्रिसमस की भी झांकियां प्रस्तुत की गई।विद्यालय के प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, मैनेजर शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रिंसिपल अराधना चार्ल्स के निर्देशन में सम्पूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अबरार अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय से हमारा पुराना नाता है शिक्षा से समाज का अँधेरा दूर होता है शिक्षित समाज से ही हम कुरीतियो से लड़ सकते हैं आज भी समाज मे तमाम कुरीतियां विद्यमान है जिसको शिक्षा के उजयारे से ही मिटाया जा सकता है।विद्यालय प्रबंधन आलोक श्रीवास्तव व मैनेजर शिवम श्रीवास्तव ने समस्त अभिभावकों व मेहमानों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,राम बहादुर सिंह,डॉ नफ़ीस खान,डॉ अशफ़ाक अहमद,विनोद त्रिपाठी, प्रधान महेश जायसवाल, रामबली प्रजापति,  कुन्नू उर्फ तुफैल अहमद, नन्हे खान, साबिर अली,ओम नारायण दुबे,देवेश त्रिपाठी, अशोक मिश्रा,डॉ जहीर सहित कई सम्मानित लोग उपास्थि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बहादुर सिंह ने की
संचालन शिवम श्रीवास्तव व दरकशा नूर तफसीर अहमद आरिफ अहमद  ने किया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे