Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या: पीआरबी 915 का सराहनीय कार्य




वासुदेव यादव 
अयोध्या । अयोध्या हैदराबाद की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश को अमल में लेती  हुयी  थाना महाराजगंज पीआरवी 915 के प्रभारी शैलेश कुमार यादव की टीम महिला कांस्टेबल बंदना कुमारी और दीपिका मौर्य चालक होमगार्ड रामप्रकाश अपने कर्तव्य के दायित्व का निर्वाह करते हुए सराहनीय कार्य किया ।
                   आपको बताते चलें कि हिमांशी सिंह जनपद अयोध्या( फैजाबाद) से अपने घर के लिए निकली बस न मिलने के कारण टेंपो से दिलासीगंज तक पहुंची समय 10:30 बजे के लगभग था । आस पास कोई नहीं दिख रहा था, घना कोहरा छाया हुआ था, हिमांशी सिंह ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए यूपी 112 सहायता मांगी सूचना मिलते ही पीआरबी 915 थाना महाराजगंज की अपनी टीम के साथ मौके पर दिलासीगंज थाना क्षेत्र गोसाईगंज पहुंची।पीआरबी 915  के प्रभारी शैलेश कुमार यादव ने हिमांशी सिंह को सुरक्षा का एहसास कराया और सवारी की व्यवस्था करके सुरक्षित स्कोट करते हुए  कालर हिमांशी सिंह को दिलासीगंज से गांव हरिनाथ पुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अंबेडकरनगर दूरी लगभग 20 किलोमीटर सुरक्षित बिटिया को घर पहुंचाया गया घर पहुंचते ही उसके माता-पिता खुश से भावविभोर हो और यूपी 112 की बार-बार प्रशंसा कर रहे साथ ही शासन प्रशासन की भी प्रशंसा की  उन्होंने बार-बार धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे