बलरामपुर:हैदराबाद में डॉक्टर बेटी का बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र छात्राएं | CRIME JUNCTION बलरामपुर:हैदराबाद में डॉक्टर बेटी का बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र छात्राएं
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:हैदराबाद में डॉक्टर बेटी का बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र छात्राएं


अखिलेश्वर तिवारी
आरोपियों को सरेआम फांसी की सजा दिए जाने की उठाई मांग 
बलरामपुर।। हैदराबाद में पशुचिकित्सक की बलात्कार व हत्या के विरोध में  पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज विशाल पदयात्रा निकाल कर नारेबाजी की तथा आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर लटका कर फांसी दिए जाने की मांग की । शांति मार्च महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मेजर चौराहा व पुराना चौक से मुख्य बाजार होते हुऐ वीर विनय चौक तक निकालकनिकाला गया। नारेबाजी करते हुऐ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने कहा कि हैदराबाद में घोर अमानवीय कृत्य किया गया, जिसका जितना भी विरोध किया जाए वह कम है। संस्कृत विषय की विभागाध्यक्ष डॉ प्रमिला तिवारी, पूजा मिश्रा ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं ने जन-जन को आन्दोलित व आक्रोशित कर दिया है। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रखर त्रिपाठी, डॉ ए के लाल व डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि ऐसी विभत्स घटनाओं में ततकाल कठोर सजा न दिये जाने के कारण अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। डॉ मनोज सिंह, प्रतीची सिंह, डॉ अवनींद्र दीक्षित, अनवर गनी ने अपना विरोध व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन के संचालन में राजनीति विज्ञान छात्र परिषद् के अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिषेक, शनि कुमार व सचिव दिव्यांशी मिश्रा, सायमा, प्रकांक्षा, खुशी मिश्रा, सिद्धि शुक्ला ने विरोध यात्रा का नेतृत्व करते हुऐ हत्यारों को शीघृ फांसी दिये जाने की मांग की,  इस विरोध यात्रा में भारी संख्या में आक्रोशित रूप से छात्राएं हमें शीघृ न्याय चाहिए व हत्यारों को जल्दी फाँसी दो के नारों के साथ सम्मिलित हुई तथा अनेकों छात्र - छात्राओं के विरोध प्रदर्शन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एन सी सी के कैडेट्स ने पुलिस प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com