सई नदी के प्रदूषण का लोकसभा में सांसद ने उठाया मामला | CRIME JUNCTION सई नदी के प्रदूषण का लोकसभा में सांसद ने उठाया मामला
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सई नदी के प्रदूषण का लोकसभा में सांसद ने उठाया मामला




शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | लोकसभा के शून्यकाल में प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने सई नदी के  प्रदूषण का मामला  उठाया है |उन्होंने  कहा है कि प्रतापगढ़ के मध्य शहर से होकर गुजरने वाली जीवन दायिनी नदी सई के जल में रायबरेली की फ़ैक्टरियों  के प्रदूषित कचरों की वजह से पानी जहरीला हो गया जिसके कारण जल जीवों के अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है । सांसद ने कहा कि सई नदी प्रतापगढ़ के घुइसरनाथ धाम, बेल्हा देवी, बाराही देवी और बाबा बेलखरनाथ के घाटों से होकर गुजरती है पर शहर के मध्य बेल्हा देवी मंदिर के ठीक पीछे ही नगर के दो बड़े नालों का गन्दा पानी सीधे नदी में गिरने के कारण लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है और लोग नदी के जल की जगह गन्दे पानी का दरस परस कर छलावा के शिकार हो रहे हैं । उन्होंने पर्यावरण मंत्रालय से रायबरेली की फैक्ट्रियों के जहरीले पानी छोड़ने से रोकने ,शहरी विकास मंत्रालय से सई के किनारे गिरने वाले गन्दे पानी को शोधन के बाद ही गिराने तथा जल शक्ति मंत्रालय से नदी के किनारे स्थित चारों धामो पर चेकडैम का निर्माणकर पानी साफ करने की कार्ययोजना तैयार करने की मांग की । सांसद ने कहा कि नमामि गंगा परियोजना में भी इस नदी को शामिल करने के बाद भी हो रही दुर्दशा चिंताजनक है |इस पर तत्काल कारगर कदम उठाने चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे