क्षेत्रीय विधायक के संघर्षों के बदौलत रानीगंज विस विकास की ओर अग्रसर | CRIME JUNCTION क्षेत्रीय विधायक के संघर्षों के बदौलत रानीगंज विस विकास की ओर अग्रसर
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

क्षेत्रीय विधायक के संघर्षों के बदौलत रानीगंज विस विकास की ओर अग्रसर


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ |  जनपद के रानीगंज  विधानसभा क्षेत्र को दिन पर दिन विकास की गति भाजपा के युवा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के कठिन संघर्ष व  परिश्रम के बदौलत मिल रही है | इस विकास की धारा में सबसे बड़ा सहयोग सुबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की प्रेरणा विधायक मान रहे है | क्षेत्रीय विधायक धीरज ओझा  के प्रयास से स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन एवँ बेहतर यातायात के लिये सिपाह महेरी-भुपियामऊ मार्ग के बकुलाही घाट पर सेतु निर्माण हेतु 580 लाख रुपये की धनराशि प्रथम क़िस्त के रूप में निर्गत की गई है। यह जानकारी  विधायक धीरज ओझा ने देते हुए बताया कि बकुलाही घाट पर बहु प्रतीक्षित सेतु के निर्माण से पूरनपुर पटखान, जोलहापुर, सिपाह महेरी, नौबस्ता, चौखड़ा, उगईपुर, गोपालपुर, पंडितपुर, हरिनाहपुर, मैदासपुर, रैनी सतखरिया एवं बकुलाही आदि गांवों की दूरी जहाँ जिला मुख्यालय से कम हो जाएगी और वे विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे वही मठहा का पुरवा, आर्चाय का पुरवा, कोपा, बहलोलपुर, राजगढ़, श्रीनाथपुर, डागैचा, भुपियामऊ चौराहे से लगे हुये गांव के रानीगंज क्षेत्र से सीधे जुड़ जाएंगे और दोनों छोरो की जनता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कही न कही लाभान्वित भी होगी। पहले दोनों छोर के गांव के लोगो को एक दूसरे क्षेत्र में जाने के लिये पृथ्वीगंज बाजार का चक्कर लगा कर आना जाना पड़ता था। विधानसभा क्षेत्र को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर विधायक धीरज ओझा जी ने प्रशन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि होने के नाते यह मेरे लिये अत्यंत खुशी की बात है कि क्षेत्र के विकास के लिये मेरे प्रयास को गंभीरता से लेते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बकुलाही घाट पर सेतु निर्माण की स्वीकृति के साथ प्रथम क़िस्त के रूप में 580 लाख रुपये स्वीकृत किये है, जिससे आस-पास के गांवों का अब समुचित विकास होने के साथ दो ध्रुवों का आपस मे जुड़ाव भी होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे