आलोक बर्नवाल
मेंहदावल, संतकबीरनगर। मेंहदावल विकासखंड के ग्रामपंचायत धौरापार के प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार निषाद के नेतृत्व मे रविवार को भारी संख्या में गोरखपुर रैली के लिए रवाना हुए। एक भव्य रैली का आयोजन रविवार गोरखपुर जनपद में किया गया। जिसमें नागरिक संशोधन एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाना है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि भाजपा के द्वारा यह कानून उन उत्पीड़न के शिकार व्यक्तियों के लिए जो पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के निवासी है। जो आज भी भारत मे वर्षो से शरणार्थी के तौर पर रह रहे है। जिन्हें इस कानून के द्वारा भारत मे नागरिकता देकर सम्मानित जिंदगी का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनयन निषाद, हरश्याम गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, दयाराम मिश्र आदि लोग सीएए समर्थन रैली के लिए रवाना हुए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ