Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मूर्ति स्थापना के जुलूस में भक्तों ने लगाया जयकारा


■ पुलिस फोर्स भी जुलूस की सुरक्षा में रही मुस्तैद

आलोक बर्नवाल
मेंहदावल, संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर के बर्तनहिया मोहल्ले में स्थित मंदिर में दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गई थी। जिसके लिए नायक टोला मोहल्ले के निवासी द्वारा पुनः मंदिर में दुर्गा मूर्ति स्थापना किया गया। बताते चले कि मेंहदावल नगर नायक टोला निवासी व्यापारी परमात्मा अग्रहरि के द्वारा 1961 में मंदिर का निर्माण करवाया गया था। काफी समय बीतने के बाद मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे जिससे मंदिर में पुनः मूर्ति स्थापना करने की आवश्यकता थी। जिसे व्यापारी परमात्मा अग्रहरि के पुत्र संतराम अग्रहरि की अगुवाई में आज पूरे भव्य स्वरूप में व गाजे बाजे के साथ मेंहदावल नगर के नायक टोला, पश्चिम टोला, बारागद्दी, अंजहिया बाजार, अव्वल केवटलिया आदि मोहल्लों में जुलूस निकला। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पद यात्रा करते हुए नगर के अनेको मंदिरों में दर्शन व प्राणप्रतिष्ठा के सभी विधियों को पूर्ण करते हुए दुर्गा मूर्ति स्थापना मंदिर में पूर्ण किया गया। इस तरह से सनातन धर्म मे मूर्ति पूजा के महत्व को व्यापारी संतराम व उनके पिता द्वारा स्थापित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने भी भक्तिमय माहौल को स्थापित करने में सहयोग दिया। साथ ही पुलिस बल ने भी जुलूस को सुरक्षित निकालने में सहयोग किया।इस जुलूस के समय प्रदीप वर्मा, आनंद अग्रहरि, पशुपति अग्रहरि, आशीष गुप्ता, रामबेलास बर्नवाल, तीरथ अग्रहरि, आलोक कुमार आदि सैकड़ो की भीड़ जुलूस में शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे