Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सड़के बेहाल चलना हुआ मुहाल


रिपोर्ट:सुहैल आलम

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के मुसाफिरखाना-देवरा संपर्क मार्ग पर इस समय बरसात में चलना किसी समस्या से कम नही है हल्की सी बरसात होने पर लोग  सकड़ पर गिर कर चोटिल हो रहे हैं।बताते चलें कि इस समय क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है जिसमें मिट्टी का काम जोरों पर चल रहा है वोबर लोड डंम्फर के चलने से जगह जगह सड़क में गड्ढे हो गए हैं पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे पर काम करने वाली कार्यदायी संस्था का रवैय्या भी मनमाना है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है बल्दीराय मुख्यालय होने की वजह से इसौली से धनपतगंज  सहित सारे लोगों को बल्दीराय मुख्यालय किसी न किसी काम से आना पड़ता है।वहीं स्थानीय नागरिक आचार्य सूर्यभान पांडेय का कहना है की सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना है,
प्रधान महेश जायसवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में बल्दीराय किसी युद्ध के लड़ने के बराबर है,भाजपा नेता राजधर शुक्ला ने बताया कि सड़क खराब होने की वजह से बरसात में इतना कीचड़ हो जाता है कि राहगीर गिर कर चोटिल हो जाते है इस तरफ सरकार और प्रशासन का ध्यान नही है।नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल ने बताया कि आम नागरिकों की शिकायत मिली है कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे