Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के भोज व कम्बल वितरण कार्यक्रम संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति बलरामपुर के संयोजकत्व मे मंगलवार को धुसाह स्थित सम्मयमाता मन्दिर प्रांगण मे ब्राह्मण महासम्मेलन खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व  सांसद चन्द्रभालमणि तिवारी व विशिष्ट अतिथि पं कल्याण पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं महर्षि चाणक्य के पूजन अर्चन एवं चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया ।   

                      कार्यक्रम मे बोलते हूए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चन्द्रभाल मणि तिवारी ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज मे विशेष  जागरूकता की आवश्यकता है । शिक्षा का स्तर औऱ बन्धुत्व मे सुधार की आवश्यकता है । प्राचीन काल से ही इस वर्ग ने समाज मे जप  तप, त्याग, कठिन परिश्रम , साधना औऱ अपने अर्जित तेज के बल पर अगुआ औऱ श्रेष्ठ बनने का गौरव प्राप्त किया था । आज मेहनत जैसे गुणों की विशेष आवश्यकता है । समाज मे सबको साथ लेकर चलने के लिए आपमे विशिष्टता महत्वपूर्ण है ।  हमारे समाज मे ये गुण है कि हम  समाज मे समरसता, एकता,  भाईचारा व बन्धुत्व को बनाने मे अपनी महती भूमिका निभाते रहे हैं । वहीं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पं कल्याण पाण्डे ने बलरामपुर इकाई के कार्य की सराहना करते हूए कहा कि सौरभ भाई कि अगुआई मे निश्चित ही हमारा संगठन बेहतर कार्य कर रहा है, लेकिन अभी औऱ आगे जाना होगा । गरीबों कि मदद , निराश्रित को अपने स्तर से सहायता , गरीब कन्याओं के विवाह जैसे अन्य कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे । प्रदेश अध्यक्ष डा. नितिन शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पूरे प्रदेश मे हमारा संगठन बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए अलग मुकाम बना रहा है । बलरामपुर भी इन कार्यों मे पीछे नही रहने वाला । ब्राह्मण समाज का उद्देश्य ही है सबको साथ लेकर चलना । प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि आपसी सौहार्द , बन्धुत्व , सामाजिक विकास औऱ सहयोग के लिए हमें एक साथ खड़ा होना होगा । आज के कार्यक्रम में सैकड़ों गरीबों को कम्बल वितरित किया गया है । कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष पं राम नरेश त्रिपाठी ने किया। उन्होने कहा कि जिले मे विप्रो के जागरूकता के लिए यहाँ लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । प्रत्येक मंगलवार को अलग अलग तहसीलों के गांवों मे जिला समिति के सदस्यों की उपस्थिति मे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाता है साथ ही समय समय पर सहयोग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस दौरान भानु मिश्रा प्रदेश पदाधिकारी , निर्मल कुमार पाण्डेय , सेतू बाबा, डा तूलसीस दुबे कोषाध्यक्ष ,  रंजना पाण्डेय , सी पी त्रिपाठी , विनोद तिवारी, शशिभूषण शुक्ल क्रान्ति , अरुण कुमार पाण्डेय , ज्ञानसागर पाठक, अम्बरीश शुक्ला , जगदम्बा प्रसाद , राजा शुक्ला युवा जिलाध्यक्ष  , कुमार मंगलम पाण्डेय , हिमांशु शेखर तिवारी गोण्डा जिलाध्यक्ष , अनुपम त्रिपाठी , प्रमोद मिश्रा , अवधेश द्विवेदी , जगदम्बिका मिश्रा, विकास आचार्य व प्रमोद मिश्रा सहित कई जनपदों के लोग जिला के सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या मे स्वजन बन्धु मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे