Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इंस्पेक्टर शीला यादव ने पति-पत्नी के बीच मनमुटाव दूर किया विदाई करवाया


शिवेश शुक्ला
बस्ती :महिला थाना प्रभारी शीला यादव के सूझबूझ से आज एक परिवार टूटने से बचा 
इंस्पेक्टर शीला यादव ने पति-पत्नी को समझा बुझाकर एक दूसरे को रिश्तो की अहमियत को समझाते हुए साथ रहने को तैयार कर लिया |
महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि आवेदिका सिमरन पत्नी भानू निवासी उचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के प्रार्थना ‌पत्र पर दोनों पक्षों को महिला थाना पर तलब किया गया था |

दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद था समझाने पर सुलह समझौता कर अपना विवाद समाप्त कर एक साथ रहने को तैयार हो गए दोनों पक्षों को थाने से विदा कराया गया |

बताते चले कि इंसपेक्टर शीला यादव के कुशल कार्यक्षमता और मृदुभाषी स्वभाव होने के कारण पूरे जनपद से हर थाना क्षेत्र की महिलाएं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनके पास आती है जिसका समुचित निदान इंस्पेक्टर शीला यादव द्वारा किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे