Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी



थाना लालगंज जनपद बस्ती पुलिस के हत्थे चढे 3 लुटेरे
शिवेश शुक्ला
बस्ती : थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार व उनकी टीम ने  मुखबिर की सूचना उजियानपुर मोड थाना लालगंज जनपद बस्ती से चोरी की योजना बनाते समय दिनांक बुधवार की रात तमंचा, चाकू, आलानकब व दो अदद मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तो को ग्रिफ्तार करने का दावा किया है | 
थानाध्यक्ष ने ग्रिफ्तार आरोपियों थाना क्षेत्र के ग्राम बैसिया कला निवासी पवन यादव पुत्र रामजीत, थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरहा निवासी नरेन्द्र चौधरी पुत्र रामचन्दर , थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी इमामुद्दीन पुत्र मुनव्वर अली के पास एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद चाकू, एक अदद आलानकब लोहे की सबरी, एक अदद पेंचकस, दो अदद प्लास्टिक की टार्च, चार अदद मोबाइल फोन, दो अदद मोटरसाइकिल एवं 170 रूपया नकद बरामद दावा किया है 
पूछताछ करने पर आरोपियों  द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने एक साथी जो मौके से भाग गया है, के साथ कुदरहा बाजार मे चोरी करने की योजना बनाने की नियत से उजियानपुर मोड पर पहाडी चाय वाले की दुकान पर छप्पर के नीचे बैठे थे । पवन यादव व नरेन्द्र चौधरी द्वारा यह भी बताया गया कि बरामद मोटरसाइकिले टी0वी0एस0 रेडान बिना नम्बर व अपाची मोटरसाइकिल नम्बर यू0पी0 51 एआर 3603 के साथ हम चारो लोग चोरी करते है तथा चोरी की माल इन्ही मोटरसाइकिलो से लादकर ले जाते है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे