Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लोकनायक लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर हुआ वैदिक यज्ञ एवं हवन पूजन


ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के परिसर में मुख्य यजमान प्राचार्य डॉ. वन्दना सारस्वत के निर्देशन एवं मुख्य अतिथि जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार की उपस्थिति में वैदिक यज्ञ एवं हवन पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वधर्म समभाव का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मंशाराम वर्मा ने गीता एवं रामचरितमानस का पाठ किया। डॉ. त्रिलोचन सिंह ने गुरुवाणी, डॉ. वीसी-एचएनके श्रीनिवास राव ने बाइबिल, मदरसा फुरकानिया से आए अब्दुल अलीम ने कुरआन शरीफ का पाठ किया। चर्च से आए हुए पादरी एके सिंह ने शांति संदेश दिया। डॉ. श्रीमती अमन चन्द्रा, डॉ. रेखा शर्मा, डा. शशिबाला, डॉ. चमन कौर एवं छात्राएं शची और दामिनी ने जीवन चरित पर आधारित महाविद्यालय का कुल गीत प्रस्तुत किया।
      इस अवसर पर बाहर से आए अतिथियों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर एवं बाहर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर के बाहर लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा के सामने रामचरित मानस का अखंड पाठ आयोजित किया गया जिसका समापन रविवार को अपराह्न में होगा। सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रेडक्रॉस तथा स्काउट के सभी छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
    इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ. जितेन्द्र सिंह, समारोह अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. केएन पांडेय, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. आरएस सिंह, डॉ. शिवशरण शुक्ला, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. वी सी-एचएनके श्रीनिवास राव, डॉ. अमन चन्द्रा, डॉ. श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विजय कुमार अग्रवाल, पुष्यमित्र मिश्र, डॉ. लोहंस कल्याणी, डॉ. अवधेश वर्मा, डॉ. संतोष श्रीवास्तव, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. एसबी सिंह, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, राजकुमार माथुर, शरद कुमार पाठक, गंगादीन सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे