Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खेल से मजबूत होती है आपसी भाईचारा : अश्वनी सोनी


क्रिकेट टूर्नामेंट का भाजपा नेता ने किया उद्घाटन
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | खेल युवाओं को स्वास्थ्य रखने में जहां महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, वहीं इससे आपसी भाईचारा को भी मजबूती प्रदान होती है।यह बाते  मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक युवा भाजपा नेता अश्वनी सोनी ने कोहडौर इलाके चन्द्रभानपुर में शंकर सिंह  क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए कही |
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ी आपसी एकजुटता के साथ अपनी टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास करते हैं। खिलाड़ियों को चाहिए कि वे जीत-हार के बजाय अनुशासन को प्राथमिकता दें, जिससे एक बेहतर टूर्नामेंट क्रिकेट प्रशंसक देख सकें। इससे पहले उन्होंने फीता काटते हुए टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज कराया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होती है ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से गांव की प्रतिभाएं उभर कर जिले और देश का नाम रोशन करती हैं | उद्घाटन मैच रामापुर और कोहडौर के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले रामापुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |इस दौरान दोनो टीमो में दिलचस्प मुकाबला रहा। इस मौके पर आनंद सोनी राकेश चौधरी ,विजय कुमार, आलोक ,जावेद आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे