Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सातवीं आर्थिक गणना के कार्य का डीएम ने किया शुभारम्भ


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | विकास भवन के प्रांगण में सातवीं आर्थिक गणना के कार्य का शुभारम्भ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने 
 किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह एवं संख्या अधिकारी कार्यालय के समस्त अपर सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला प्रबन्धक एवं विकास भवन के अधिकारी उपस्थित रहे। भारत सरकार के निर्देशानुसार कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालकों के अन्तर्गत संगणक द्वारा घर-घर जाकर मोबाईल एप के माध्यम से आनलाइन किया जाना है गणना के पश्चात् डाटा को गोपनीय रखा जाना है। बताया गया कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार व सी0एस0सी0 के संयुक्त तत्वाधान में सातवें आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य सम्पन्न कराया जाना है। अभी तक देश में 6 आर्थिक सर्वेक्षण हो चुके है सातवें आर्थिक गणना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है जिसका उद्देश्य रोजगार के सटीक आंकड़े एकत्रित करना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गणना के माध्यम से श्रमिकों का सर्वेक्षण तथा औपचारिक एवं अनौपचारिक रोजगार क्षेत्रों में श्रमिकों की आर्थिक गतिविधियों को स्पष्ट करना है। सी0एस0सी0 के जिला प्रबन्धक संदीप पाण्डेय एवं पवन शर्मा के साथ आसपुर देवसरा और मंगरौरा ब्लाक इंचार्ज सच्चिदानन्द त्रिपाठी और नितिन जायसवाल मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे