अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी । रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी । इस दौरान जनपद वासियों को मताधिकार के प्रयोग तथा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु जागरूक किया जाएगा ।
जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 25 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे जिला मुख्यालय के एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज से जागरूकता रैली निकाली जायेगी। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पट्टिका लेकर चला जायेगा। रैली का समापन एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज परिसर में होगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया को निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 25 जनवरी, 2020 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से निर्धारित स्थान से रैली निकलवाना सनिश्चित करेंगें।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ