अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर के 22 मंडलों की कार्यकारिणी भाजपा कार्यालय अटलभवन तुलसीपार्क में जिला प्रवासी शंकर दयाल पांडे एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया घोषित।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जनपद गोंडा एवं जनपद श्रावस्ती से आए मंडल प्रवासियों ने मंडलों में प्रवास कर व्यापक विचार विमर्श किया। सभी समीकरणों को दृष्टिगत रखते हुए मंडल कार्यकारिणी का चयन कराया गया। मंडल में 33 प्रतिशत महिला के साथ सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए गठन किया गया। जिला प्रवासी पूर्व जिलाध्यक्ष श्रावस्ती शंकर दयाल पांडे ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार सभी मंडल प्रवासियों को दिशा निर्देश के साथ गहन परीक्षण के बाद मंडल कार्यकारिणी का गठन किया गया है । आगामी विधानसभा, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, व विधान परिषद चुनाव इन्हीं के कंधों पर रहेगा । इसलिए सक्रिय कार्यकर्ताओं का योगदान लेने के लिए अच्छे कार्यकर्ताओं का समायोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिवपुरा, मथुरा, महाराजगंज, लालनगर, तुलसीपुर, बालापुर, गैसड़ी, पिपरा, पचपेड़वा, गणेशपुर, रेहरा, सादुल्लानगर, उतरौला देहात, बाकँ भवानी, गैडास बुजुर्ग, उतरौला नगर, बलरामपुर देहात, बलरामपुर नगर, गौरा, श्रीदत्तगंज, गुमड़ी तथा चावल खाता मंडलों का गठन किया गया । इसके अलावा बलरामपुर नगर मंडल में नगर अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में उपाध्यक्ष साधना श्रीवास्तव, राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, सुभाष पाठक, रामप्यारे कश्यप, आनंद स्वरूप, संतोष कुमार श्रीवास्तव महामंत्री रवि मिश्रा एवं अभिषेक चौहान तथा मंत्री अलका द्विवेदी, मनोज कुमार गौतम, शोभा देवी, धीरेंद्र कुमार साहू, रत्ना श्रीवास्तव,राकेश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष डॉक्टर के के माथुर की घोषणा किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय सिंह पिंकू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैंस, हरीश चंद्र गोयल, संजय शर्मा, शिव कुमार द्विवेदी, बृजेंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, अंशुमाली भारतवंशी, अंशुमान शुक्ला, व संदीप उपाध्याय सहित तमाम लोग ने नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई दी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ