अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। आगामी 21 से 24 जनवरी 2020 तक अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर के 10 खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में तथा विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुए हैं।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक जियाउल हक ने बताया कि राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 से 24 जनवरी तक और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए बलरामपुर से चाइनीस 10 होनहार खिलाड़ियों में बालिका सब जूनियर वर्ग अंतर्गत 21 किलोग्राम भार वर्ग में- कश्मीया पांडे, 29 किलोग्राम भार वर्ग में संचिता शुक्ला, 32 किलोग्राम भार वर्ग में अवंतिका श्रीवास्तव, कैडेट वर्ग के 44 किलोग्राम भार वर्ग में सोनम आनंद, बालक वर्ग सब जूनियर 25 किलोग्राम भार वर्ग में
सम्यक राजकमल, 27 किलोग्राम भार वर्ग में अशरफ अली, क्रेडिट वर्ग 41 किलो भार वर्ग में मोहम्मद आकिब अंसारी, 44 किलोग्राम भार वर्ग में आयुष श्रीवास्तव, जूनियर वर्ग के 49 किलो भार वर्ग में कृष्णा कुमार पाल, सीनियर वर्ग के 58 किलो भार वर्ग में जैनेंद्र प्रताप सिंह का चयन किया गया है। बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, चेयरमैन डॉक्टर नितिन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने आज खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करके उनका हौसला अफजाई किया । सभी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में और स्वर्णिम सफलता अर्जित करने के लिए अच्छे से अनुशासन में रहकर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव, मोहम्मद आकिब खान, लईक अंसारी, फसीउर रहमान, राजेश जयसवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ