Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शौहर ने किया दूसरा निकाह, पहली बीबी ने दर्ज कराया मुकदमा


डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोंडा)।वजीरगंज क्षेत्र के सोहना के मजरा पूरे पवार निवासिनी एक महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली।महिला के विरोध पर उसे गालियाँ देते हुए मारापीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए तीन तलाक़ दे दिया।अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शनिवार देर शाम को पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

शम्मा बेगम पुत्री मो.हसन निवासिनी पूरे पवार सोहना द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उसका विवाह 21 वर्ष पूर्व नियाज अली पुत्र दरगाही निवासी जमुवा जिगना बाजार थाना मनकापुर में हुआ था।दम्पति के कोई संतान न होने पर दोनों ने आपसी सहमति से 7 वर्ष पहले कोलकाता के एक रिश्तेदार की लड़की को गोद ले लिया।वादिनी को 15 दिन पहले पता चला कि उसके पति ने मुंबई में दूसरी शादी कर ली है।वह अपने भाई मो.ताज को लेकर मुंबई गई।जहां पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ था।वह किसी तरह से समझा-बुझा कर पति को 11 फरवरी को वापस गोंडा रेलवे स्टेशन लाई।वहां पर उसके गांव के गदरे सहित चंदापुर महोलिया थाना वजीरगंज के मो.हमीद व दीन मो.भी मौजूद थे।गोंडा रेलवे स्टेशन पर ही पति ने उसे व उसके भाई को गालियां देते हुए मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी व तीन तलाक दे दिया।सभी आरोपियों ने उसे मारकर फेंक देने की धमकी दी।पीड़िता कोतवाली नगर गई लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक के शनिवार के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने देर शाम नियाज अली,गदरे,मो.हमीद व दीन मो.के विरुद्ध अंतर्गत धारा 494,323,504,506 आईपीसी व 3/4 मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के केस दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे