Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बलरामपुर पहुंचकर पुलिस लाइंस में कि अधिकारियों के साथ बैठक


अखिलेश्वर तिवारी
शिक्षा व्यवस्था में अमूल भूत परिवर्तन के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर ll उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज दोपहर बलरामपुर पहुंचे। वो राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे वहां पर डीएम एसपी समेत जिले के कई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उसके बाद जनपद में चल रही है हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का निरीक्षण तीन परीक्षा केंद्रों पर जाकर किया। साथ ही नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

वीडियो

                     जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 11:45 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद के पुलिस लाइन पहुंचे । वहां पर उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कानून व्यवस्था शिक्षा स्वास्थ्य अन्य विषयों पर समीक्षा की। साथ ही इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए । उन्होंने बैठक के उपरांत जनपद के मुख्यालय पर स्थित एमपीपी इंटर कॉलेज में बने परीक्षा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों से कंट्रोल रूम की कार्यशैली के बारे में फीडबैक भी लिया। इसके बाद उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की चल रही बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में सबसे पहले एमपीपी इंटर कॉलेज के कक्षों का निरीक्षण किया उसके बाद मुख्यालय पर स्थित बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में जाकर परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और छात्र छात्राओं से परीक्षा के बारे में जानकारी ली और बधाई दी। उसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चार्ज लेने के बाद यूपी में शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आई है। उन्होंने यूपी में शिक्षा को एनसीईआरटी के तर्ज पर व्यवस्थित किया है, जिस कारण से शिक्षा स्तर में बहुत ही सुधार आ गया है। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सेंटरों के कैमरों के निगरानी के लिए जनपद मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। पूरे प्रदेश के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए प्रदेश मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।  प्रदेश मुख्यालय के कंट्रोल रूम से सभी जनपदों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है l शिक्षकों की कमी के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में शिक्षकों की कमी नहीं है l उनके चार्ज लेते ही 40 प्रतिशत अध्यापकों की भर्ती की गई थी और आरक्षण प्रक्रिया लागू होने के बाद फिर से विज्ञापन निकाले गए हैं, जल्दी ही सारी भर्तियां सुनिश्चित कर ली जाएंगी । उन्होंने पेपर लीक होने के प्रश्न पर जवाब दिया कि जिन नकल माफियाओं के धंधे पर सरकार की व्यवस्था ने ताला लगा दिया है। उनके द्वारा प्रदेश में यह अफवाहें सोशल मीडिया के जरिए से फैलाई जा रही हैं जबकि इसमें कोई सत्यता नहीं है l इसके लिए आदेश किया गया है, कि जो भी भ्रम फैलायेगा उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट विद्यालयों के फीस मनमानी पर रोक लगाने के लिए उनके द्वारा कानून बनाया गया था। जिसके तहत नोएडा, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में कई विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है l जिस भी जनपद में ऐसी शिकायतें आएंगी उस जनपद के जिला अधिकारी द्वारा उन सभी विद्यालयों पर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे