Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक में हुई राष्ट्रीय युवा कसौधन महासभा की बैठक


ए. आर. उस्मानी 
गोण्डा। राष्ट्रीय युवा कसौधन महासभा इटियाथोक बाजार इकाई की बैठक हर्रैया झुम्मन निवासी विनोद कसौधन के आवास पर हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा कसौधन महासभा के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश कसौधन रहे।
    बैठक का शुभारंभ महर्षि कश्यप की आरती के साथ हुआ। सर्वप्रथम पृथ्वी कसौधन को सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। तत्पश्चात सभी लोगों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। सभी ने बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश कसौधन ने कहा कि अगली बार ध्यान रखें कि जिनके यहां बैठक हो वह अपने घर पर ही बैठक कराने का प्रयास करें। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा।
      जिला मीडिया प्रभारी रामजी कसौधन, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत कसौधन, जिला मंत्री अवधेश कसौधन, ब्लॉक अध्यक्ष भगवानदीन कसौधन, नगर कोषाध्यक्ष उमानाथ कसौधन, राजा कसौधन, नगर उपाध्यक्ष गोपाल जी, नगर मंत्री राज किशोर, छेद्दन कसौधन, शिवम कसौधन, संतोष कुमार वैश्य, किशन लाल कसौधन, प्रमोद कसौधन, सरजू प्रसाद कसौधन, सतनारायण कसौधन, विश्वनाथ कसौधन, अमर गुप्ता, श्याम नारायण, संतोष कुमार वैश्य, ठाकुर प्रसाद कसौधन, ननकू प्रसाद कसौधन, राम उजागर कसौधन, विजय कुमार कसौधन, राधेश्याम कसौधन, श्याम जी, प्रमोद कुमार कसौधन सहित बैठक में उपस्थित सभी बन्धुओं ने अपने अपने विचार रखे। बताया गया कि अगली बैठक नगर उपाध्यक्ष गोपाल कसौधन के यहां होगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री फूल चंद्र गुप्ता ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे