इंटर कालेज गौहानी में हुआ शिक्षाविदों का सम्मान | CRIME JUNCTION इंटर कालेज गौहानी में हुआ शिक्षाविदों का सम्मान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इंटर कालेज गौहानी में हुआ शिक्षाविदों का सम्मान


कविसम्मेलन में कवियों नें बहायी राष्ट्रीयता की रसधार
शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | लालगंज क्षेत्र के इंटर मीडिएट कालेज गौहानी के वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन में कलमकारों ने राष्ट्रीय एकता एंव सामाजिक सौहार्द की मजबूती पर आधारित रचनाओं के जरिये लोगों को भावविभोर कर दिया।
प्रयागराज से पधारे बिहारी लाल अम्बर नें "सर भले ही कटे इस वतन के लिए, पर ये लहराता अपना तिरंगा रहे। पंक्ति के माध्यम से राष्ट्रीयता का संचार किया तो साहित्यकार अनूप अनुपम ने सियासत पर करारा व्यंग्य पढा। शायर अनूप प्रतापगढी ने" अब सियासत में न मजहब उछाला जाये"पढकर सियासतदारों पर चोट की तो वनारस के नागेश सांडिल्य, प्रमोद लंठ, बाराबंकी के मनोज ने सामाजिक कुरीतियों पर चोट की। साहित्यकार अनूप त्रिपाठी, बरेली के राजेश शर्मा, सौरभ ओझा आदि ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम को ऊंचाईयां दी। इसके पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया वहीं गीतकार नीरज त्रिपाठी ने अपने साथियों संग गीतों की शमां बांधी। इस दौरान पूर्व प्राचार्य शिवप्रसाद पांडेय, आचार्य प्रतापनारायण मिश्र, साहित्यकार केशरी नंदन शुक्ल,पूर्व प्राचार्य शिवशरण मिश्र, "अनूप अनुपम," देवमणि तिवारी ललित पांडेय प्रधानाचार्य अजीत मिश्र, पत्रकार विनोद मिश्र, अखिलेश मिश्र, शैलेन्द्र द्विवेदी, अरविंद दुवे समेत एक दर्जन सामाजिक विभूतियों को अंगवस्त्रम आदि प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा गया। अध्यक्षता साहित्यकार केशरीनंद शुक्ल ने की। विद्यालय के प्रबंधक शीतला प्रसाद मिश्र ननकऊ ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन व संयोजन अंजनी अमोघ ने किया। आभार प्रदर्शन आयोजक एडवोकेट केशव चंद्र मिश्र ने जताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रिका पांडेय, नागेश मिश्र, सचिन द्विवेदी, शिवमूर्ति मिश्र, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद पांडेय, विनोद दुबे,भोलानाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com