अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में मंगलवार से हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है । पहले ही दिन जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने एमपीपी इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया ।
उन्होंने कंट्रोल रूम में बैठकर ऑनलाइन टीवी के माध्यम से कई केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण तथा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार जनपद में बनाए गए सभी 53 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई । सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गहन जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई । परीक्षा के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है । जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया की इस वर्ष हाई स्कूल में 17226 तथा इंटरमीडिएट में 11042 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं । आज पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई । उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के 17029 तथा इंटरमीडिएट के 10491 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा पूरे जनपद में शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराई गई । परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकल बीन संपन्न कराने के लिए पूरे जिले को 13 सेक्टर तीन जोन में विभाजित किया गया है । उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट तथा चार स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । आज जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र व अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला के अलावा सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया । मथुरा बाजार परीक्षा केंद्र पर नेटवर्किंग समस्या के कारण सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे थे जिसका निरीक्षण एसडीएम सदर नरेंद्र नाथ यादव ने किया । उन्होंने समस्या को दूर करने का निर्देश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ