अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा पुलिस को जनता के बीच मित्र पुलिस के रूप में पेश करने की कवायद का सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगा है । ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अब पुलिस से अपनी बात कहने में किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं कर रहे हैं । हालांकि अभी बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर पुलिस का खौफ अभी भी बरकरार है। थाना ललिया क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिकों तथा स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने तथा बेहतर पुलिसिंग स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा का स्वागत व अभिनंदन करते हुए माल्यार्पण के उपरांत अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना भी की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ