वासुदेव यादव
अयाेध्या। वशिष्ठ कुण्ड माेहल्ले में स्थित प्रसिद्ध गाेकुल भवन के पूर्वाचार्य परमहंस राममंगलदास महाराज का 127वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार काे आश्रम परिसर से हाथी-घोड़े, बैण्ड-बाजे के साथ भव्य शाेभायात्रा निकाली गई। जो बजरंग भवन, अशर्फी भवन, सब्जी मण्डी, डाकखाना, श्रृंगारहाट, श्रीराम चिकित्सालय, टेढ़ीबाजार बैरियर होते हुए पुन: अपने गन्तव्य काे वापस लाैटी। शाेभायात्रा में पूर्वाचार्य महन्त का चित्रपट रथ पर विराजमान रहा, जिसका दर्शन कर भक्त धन्य हुए। यात्रा की शाेभा देखते हुए बन रही थी। श्रद्धालु भक्तिभाव में आल्हादित हाेकर खुशी से झूमने काे मजबूर दिखे। रास्ते में जगह-जगह भक्ताें काे प्रसाद का वितरण किया गया। इससे पहले मन्दिर में स्थापित पूर्वाचार्य महन्त की प्रतिमा पर प्रात:काल अभिषेक व पूजन-अर्चन हुआ। भक्ताें और सन्ताें ने जयंती पर उन्हें श्रद्धासुुमन अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात आश्रम में समायोजित भण्डारे में विभिन्न जनपदों एवं प्रान्तों से पधारे हुए सहस्त्रों भक्त समुदाय ने भगवत प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर महन्त परशुराम दास महाराज की सानिध्यता में सम्पन्न हुआ। उन्हाेंने कहाकि परमहंस राममंगल दास महाराज की गणना सिद्ध संताें में हाेती थी। उनका जन्म ही पराेपकार के लिए हुआ था। उनकी ख्याति आज भी पूरे जगत में फैली हुई है। हम सब उन्हीं के पदचिन्हाें पर चलकर उनका अनुसरण कर रहे हैं।
इस शाेभायात्रा में प्रबंधक पवन सिंह गप्पू भैया, वीएन पाण्डेय, राकेश मिश्रा, वैद्य आरपी पांडेय, प्रदीप तिवारी, डा. आरएस पाण्डेय, रामकुमार निगम, बाबा राम प्रसाद दास, आचार्य संतोष अवस्थी, राकेश यादव,राकेश अवस्थी,डॉ राम कुमार निगम,राम सुभग यादव, महेश श्रीवास्तव अन्य आदि समेत हजाराें की संख्या में भक्तगण शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ