Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नौनिहालों को टीकाकरण के लिए वरदान है मिशन इंद्रधनुष, एसडीएम ने की समीक्षा

 
सीएचसी सभागार मे सघन मिशन इंद्रधनुष तृतीय की समीक्षा करते एसडीएम
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। नौनिहालों को बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित रखे जाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष का तृतीय चरण आगामी तीन फरवरी से सात दिनो तक चलाया जाएगा। जिले के लालगंज तहसील स्थित सीएचसी सभागार मे एसडीएम बीके प्रसाद ने अभियान की सफलता को लेकर अफसरो के साथ मंत्रणा की। एसडीएम ने मिशन इंद्रधनुष तृतीय को लेकर स्वास्थ्य एवं प्राथमिक शिक्षा तथा बाल विकास विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो से गांव गांव जागरूकता अभियान पर जोर दिया। उन्होने कहा कि नौनिहालो को निरोग बनाए रखना हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी है। एसडीएम ने अभियान मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर मातहतो को सचेत भी किया। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत दो वर्ष के छूटे हुए सभी बच्चो को टीकाकरण से संतृप्त किया जाएगा। सीडीपीओ अनुपम मिश्रा ने अभियान के बाबत विभागीय कार्ययोजना प्रस्तुत की। संचालन एचईओ आरती द्विवेदी ने किया। इस मौके पर डा. आरपी भारती, रवि तिवारी, बीपी पाण्डेय, एसपी चौबे, आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे