शिवेश शुक्ला
बस्ती। आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा बस्ती विकास प्राधिकरण का चार्ज लेते ही एक्शन में आ गए हैं। मानक के विरूद्ध बिना नक्शा के बन रहे 8 मकान और दुकान पर एक्शन से हड़कम्प मच गया, निर्माणाधीन मकानों का निर्माण कार्य रूकवा दिया गया, नियम विरूद्ध बने मकान और दुकान को सीज कर दिया गया, इस के अलावा 25 से ज्यादा मकानों और दुकानों के मालिकों को बिना नक्शा निर्माण कार्य कराने के बाद नोटिस दी गई है, इन से जवाब मांगा गया है,इस के बाद सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी,
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा की नियम विरूद्ध कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराने दिया जाएगा, हमारी कोशिश है की सब कुछ नियमानुसार हो, लोगों से गुजारिश है की नियम काफी स्पष्ट है उस का प्रासेस काफी स्पष्ट है, आप आईए नक्शा पास कराइए और उस के बाद निर्माण कार्य कराएं, नियम विरूद्ध बिना नक्शा के कोई भी काम नहीं करने दिया जाएगा, वहीं बीडीए पर भी सवाल उठ रहे है बिना नक्शा के बड़ी-बड़ी बिल्डिंग शहर में बन कर खड़ी हो गई उन के खिलाफ पहले क्यों नहीं कार्रवाई की गई, अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो आज बिना नक्शा के बड़ी-बड़ी बिलडिंग खड़ी नहीं हो पाती।
![]() |
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ