Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कैंप लगाकर कन्या सुमंगला योजना का भरे जाएंगे फार्म


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए कैम्प का आयोजन 12 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। विकासखंड वार अलग-अलग तिथियों में कैंपों का आयोजन होगा, जहां पर पात्र लाभार्थियों का आवेदन पत्र भरा कर उन्हें लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । 

                          जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने  बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र वंचित लाभार्थियो को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु विकास खण्ड व तहसील स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 फरवरी विकासखंड बलरामपुर, वि0 खण्ड उतरौला में 12 फरवरी, वि0 खण्ड तुलसीपुर में 13 फरवरी, वि0 खण्ड हर्रैया-सतघरवा में 14 फरवरी, वि0 खण्ड गैंसड़ी में 15 फरवरी, वि0खण्ड पचपेड़वा में 17 फरवरी, वि0 खण्ड रेहरा बाजार में 18 फरवरी, वि0 खण्ड गैण्डास बुजुर्ग में 19 फरवरी, तहसील तुलसीपुर में 20 फरवरी, 2020  को कैंप का आयोजन किया जाएगा । न्होंने बताया कि तहसील उतरौला के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के वंचित लाभार्थी विकास खण्ड उतरौला में एवं तहसील बलरामपुर के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के वंचित लाभार्थी विकास खण्ड बलरामपुर में आवेदन फार्म भराये जाने हेतु उपस्थित होंगें। कन्या सुमंगला योजना के आवेदन हेतु बालिका का फोटो, बालिका का आवेदक के साथ संयुक्त फोटो, माता-पिता का आधार कार्ड या निर्धारित अन्य कोई पहचान पत्र, निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नम्बर के साथ ही श्रेणी -1 हेतु 01 अप्रैल, 2019 को या उसके बाद जन्मी बच्ची हेतु जन्म प्रमाण  पत्र, श्रेणी -2 हेतु टीकाकरण 01 अप्रैल, 2018 को या उसके बाद जन्मी बच्ची हेतु प्रमाण पत्र श्रेणी 3,4,5 हेतु बालिका का स्कूल काॅलेज के प्राचार्य प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत प्रवेश प्रमाण पत्र एवं श्रेणी - हेतु एडीमीशन रसीद, कालेज द्वारा प्रदत्त पहचान पत्र एवं इण्टरमीडिएट का अंकपत्र या प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। पात्र आवेदक आवेदिका उपरोक्त तिथियों में आवश्यक प्रपत्रों सहित निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुॅचकर आवेदन फार्म भरवायें, ताकि योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे